हेलो दोस्तों आज का हमारा टॉपिक "मैगी में क्या क्या डाला होता है - Maggi Banane Ki Recipe" बहुत ही शानदार होने वाला है मैगी को हम बहुत बनाते हैं और बहुत ज्यादा ही खाते हैं क्योंकि मैं कि हर किसी की फेवरेट होती है उसको बनाने में भी ज्यादा टाइम नहीं लगता है तो दोस्तों अगर आप भी अपने मैगी को बाजार वाला साथ देना चाहते हैं तो फिर आज की यह जानकारी आपके लिए बहुत ज्यादा ही खास होने वाली है क्योंकि आज हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा नेगी को कैसे बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट बना सकते हैं इसी के बारे में चर्चा करने वाले हैं।
मैगी में क्या क्या डाला होता है - Maggi Banane Ki Recipe
आपने आपके घर पर मैगी तो बहुत बार बनी होगी तो क्या आप जानना चाहते हैं कि आपके द्वारा बनाए गए मैगी का स्वाद बहुत ज्यादा कैसे बढ़ा सकते हैं यदि हां तो इस पोस्ट को ध्यान से और बहुत गौर से पढ़ो-
मैगी में क्या क्या डाला होता है?
मैगी में कई प्रकार के कार्बोहाइड्रेट्स, प्रोटीन, थाइमिन, नियासिन, विटामिन और फॉस्फोरस इत्यादि तथा मैगी में प्रोसेस्ड फूड और उच्च मात्रा में नमक शामिल होता है जो सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है इसीलिए सभी कहते हैं कि मैं भी कुछ जानना नहीं खाना चाहिए आवश्यकता के अनुसार ही हर चीज को ग्रहण करना चाहिए।
Maggi Banane के लिए आवश्यक सामग्री
- Maggi = 2 Pouch
- हरे मटर के दाने = 1/2 कप
- गोभी = 1/2 कप बारीक कटा हुआ
- गाजर = 1 बारीक कटा हुआ
- तेल = 3 चम्मच
- पानी = 2 - 3 आपके अनुसार
- बिन्स = 2 - 3 बारीक कटी हुई
- लाल मिर्च पाउडर = 1/4 छोटी चम्मच
- प्याज = बारीक़ कटा हुआ
- हल्दी पाउडर = 1/4 छोटी चम्मच
- धनिया पाउडर = 1/2 छोटी चम्मच
- टमाटर = 2 कटा हुआ
- हरी मिर्च = 1 से 2 कटी हुई
- नमक स्वादानुसार
Maggi Banane की विधि
सबसे पहले एक बर्तन या पेन ले अब उसमें तेल डालकर गैस पर रंग दे और तेल को गर्म होने दीजिए।
अब तेल गर्म होने के बाद पैन में प्याज डालकर हल्का ब्राउन होने तक चम्मच की चायता से चलाते हुए पका दीजिए।
प्याज तो इसमें हरी मिर्च टमाटर मटर बीज पत्ता गोभी और गाजर डालकर 5 से 6 मिनट तक पकने दीजिये जिससे टमाटर और मटर गल जाएंगे।
अब इसमें हल्दी पाउडर लाल मिर्च पाउडर धनिया पाउडर और नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर दे एक से 2 मिनट पका लें।
2 मिनट के पश्चात जब वह अच्छी तरह से पक जाए 2 तो
पानी और डाल दे और पानी उबाल आने दीजिए उबाल आने के बाद उसमें मैगी मसाला डालकर मिक्स कर दीजिए।
अब इसमें मेगी या मैगी नूडल और थोड़ा तोड़ कर डाल दीजिए आप चाहे तो मैं भी हमको पूरा लिया छोटे-छोटे टुकड़ों में भी डाल सकते हैं।
नूडल डालने के बाद नुडल्स को ग्रेवी के साथ अच्छे से मिला दीजिए और बहन को ढक्कन लेकर 4 से 3 मिनट के लिए रख दे और मीडिय आज पर रख दे तय समय के अनुसार गैस को बंद कर दे अब आपके मेगी कोई एक प्लेट में निकाल दे।
तो देख सकते आपकी मैं Maggi एकदम तरोताजा और बहुत ही सुंदर तैयार है।